दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूचना आयोग से नोटिस के बाद आरोग्य सेतु पर सरकार ने दिया स्पष्टीकरण - cic notice over aarogya setu app

आरोग्य सेतु पर केंद्र सरकार ने सफाई दी है. केंद्र का कहना है कि आरोग्य सेतु एप को सरकारी और निजी सहयोग से बनाया गया है. साथ ही केंद्र ने कहा कि  आरोग्य सेतु एप को अब तक 16.23 करोड़ भारतीयों इंस्टॉल किया है और इस एप ने कोरोना महामारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आरोग्य सेतु
आरोग्य सेतु

By

Published : Oct 28, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप पर उत्पन्न हुए विवाद के बाद केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है. सरकार ने कहना है कि आरोग्य सेतु एप को सरकारी और निजी सहयोग से बनाया गया है. इससे पहले सरकार ने पास आरोग्य सेतु बनाने के बार में जानकारी न होने पर केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. सीआईसी ने इसे 'अतर्कसंगत' करार दिया था.

केंद्र सरकार ने कहा कि आरोग्य सेतु एप को लगभग 21 दिनों में तैयार किया गया था. सरकार की से कहा गया है कि आरोग्य सेतु ऐप के संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए और भारत में कोरोना महामारी को रोकने में मदद करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आरोग्य सेतु एप को अब तक 16.23 करोड़ भारतीयों ने इंस्टॉल किया है.

इससे पहले सूचना आयुक्त वी एन सरना ने एक सख्त आदेश में एप की वेबसाइट का उल्लेख किया, जिसमें उल्लेख है कि उस की सामग्री का 'स्वामित्व, अद्यतन और रखरखाव' ‘माईजीओवी, मंत्रालय द्वारा किया जाता है, और मंत्रालय के प्रधान जनसूचना अधिकारी को निर्देश दिया कि वो बताएं कि उनके पास मांगी गई जानकारी क्यों नहीं है.

उन्होंने कहा, 'एनआईसी के मुख्य जन सूचना अधिकारी को यह बताना चाहिए कि जब वेबसाइट पर इसका उल्लेख है कि आरोग्य सेतु मंच को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा डिजाइन, विकसित और होस्ट किया गया है, तब ऐसा कैसे है कि उनके पास इस एप को बनाए जाने को लेकर कोई जानकारी ही नहीं है.'

सूचना आयुक्त सौरव दास नाम के व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रही थीं. दास ने सरकार से आरोग्य सेतु एप बनाए जाने संबंधी विवरण, किस कानून के तहत यह काम कर रहा है और क्या सरकार इस एप द्वारा संग्रहित आंकड़ों को संभालने के लिये अलग से कोई कानून लाने पर की योजना बना रही है, जैसी जानकारियां मांगी थीं.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जिसके बाद दास ने आरटीआई अधिनियम के तहत शिकायत दायर की.

दास ने ऐसा ही याचिका एनआईसी के समक्ष भी दी थी जिसने जवाब में कहा कि उसके पास कोई जानकारी नहीं है.

आयोग के समक्ष सुनवाई के दौरान, दास ने कहा कि एनआईसी का जवाब चौंकाने वाला था क्योंकि एनआईसी ने ही एप को विकसित किया था. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने भी मोबाइल एप बनाए जाने और अन्य मामलों को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई.

उन्होंने आयोग को बताया कि कई विश्वसनीय मीडिया खबरों में आरोग्य सेतु एप, उसे बनाने और उसके रखरखाव को लेकर सवाल उठाए गए हैं, जिसकी वजह से इसे बनाए और रखरखाव के संबंध में पारदर्शिता लाया जाना 'बेहद महत्व' का है. यह एप बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं और व्यक्तियों के निजी आंकड़े एकत्र करता है.

मंत्रालय के अधिकारियों का जवाब सुनने के बाद सरना ने कहा कि अंतत: किस स्रोत से सूचना प्राप्त हो सकती है इसे लेकर अब तक किये गए प्रयास आज विफल हो गए.

उन्होंने कहा, 'इस एप को किसने बनाया, फाइलें कहां हैं इस बारे में कोई भी मुख्य जनसूचना अधिकारी कुछ बताने में नाकाम रहा और यह बेहद अतर्कसंगत है.'

सरना ने कहा कि आयोग मानता है कि यह एक समसामयिक मुद्दा है और यह संभव नहीं है कि इस एप के निर्माण के दौरान फाइलों की आवाजाही नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा, 'यह पता लगाने के लिये कोई नागरिक घूमता नहीं रह सकता कि संरक्षक कौन है.'

सरना ने आदेश में कहा, 'इसलिये, आयोग एनआईसी के मुख्य जन सूचना अधिकारी को निर्देश देता है कि वो लिखित में इस मामले को बताएं कि आरोग्य सेतु एप की वेबसाइट कैसे बनी.'

सूचना आयुक्त ने इस मामले में चार अधिकारियों- मंत्रालय के उप निदेशकों एस के त्यागी और डी के सागर, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन के वरिष्ठ महाप्रबंधक आरए धवन और एनआईसी के मुख्य जनसूचना अधिकारी स्वरूप दत्ता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details