दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ शिफ्ट होंगी प्रियंका, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के कयास तेज - प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार

केंद्र की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक महीने के अंदर दिल्ली के लोधी एस्टेट में अपना बंगला खाली करने के लिए कहा गया था, अब प्रियंका गांधी लखनऊ शिफ्ट हो रही हैं. ऐसे में उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर कयास तेज हो उठे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

clamour-grows-in-congress-to-declare-priyanka-gandhi-as-cm-candidate
लखनऊ शिफ्ट होंगी प्रियंका

By

Published : Jul 3, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपना आवास दिल्ली से लखनऊ शिफ्ट करने की योजना बना रही हैं. ऐसे में उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर कयास तेज हो उठे हैं.

गौरतलब है कि केंद्र की ओर से प्रियंका गांधी को एक महीने के अंदर दिल्ली के लोधी एस्टेट में अपना बंगला खाली करने के लिए कहा गया था, अब प्रियंका गांधी लखनऊ शिफ्ट हो रही हैं.

कांग्रेस पार्टी प्रियंका से बंगला खाली कराने के पीछे भाजपा सरकार की गहरी नफरत और प्रतिशोध की राजनीति करार दे रही है. वहीं, पार्टी के करीबी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी को शिफ्ट करने की योजना को मार्च में ही अंतिम रूप दे दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के कारण यह अमल में नहीं लाया जा सका.

इन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में नए सीएम के चेहरे के रूप में उभारा जा सकता है, जिससे साल 1989 के बाद से बाहरी समर्थक के तौर पर सीमित रही कांग्रेस की भूमिका को पुनर्जीवित किया जा सके.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग तभी से बढ़ रही है, जब से उन्होंने राज्य का कार्यभार संभाला है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा का विकल्प चाहती है. जनता ने सपा और बसपा का शासन भी देखा है. पिछले 30 सालों में कांग्रेस उत्तर प्रदेश को एक चेहरा देने में नाकाम रही. यह अंतर प्रियंका गांधी पूरा करेंगी.

बता दें कि प्रियंका गांधी को आगे बढ़ाने की मांग के बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रियंका को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में वापसी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. अगर प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है, तो इस बात को स्पष्टता के साथ बताना होगा.

उन्होंने कहा कि इसलिए प्रियंका गांधी को अब लखनऊ में ज्यादा वक्त बिताना चाहिए और पार्टी की अगुआई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details