दिल्ली

delhi

जेडीयू कोटे से ललन सिंह सहित यह दो नेता बन सकते हैं केंद्र सरकार में मंत्री : सूत्र

By

Published : May 28, 2020, 10:31 PM IST

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 30 मई को एक साल पूरा होने वाला है. सूत्रों का कहना है कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू कोटे से इस बार तीन नेता केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

claim-of-sources-on-union-cabinet-expansion-and-quota-of-jdu
डिजाइन इमेज

नई दिल्ली/पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 30 मई को एक साल पूरा होने वाला है. सूत्रों का कहना है कि मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के अनुसार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कोटे से इस बार तीन नेता केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

बिहार के मुंगेर से जदयू के सांसद ललन सिंह, बिहार से जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर और बिहार के जहानाबाद से जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं.

बिहार चुनाव में जाति फैक्टर पर नजर
बता दें कि ललन सिंह सवर्ण हैं, भूमिहार जाति से आते हैं. वहीं, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर चंद्रवंशी अति पिछड़ी जाति से आते हैं. रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं. जेडीयू ने अगड़ा और अति पिछड़ा का फॉर्मूला रखा है.

ललन सिंह की बात करें तो उनका लंबा अनुभव राजनीति में रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के वह बहुत ही करीबी माने जाते हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, पहले भी वह राज्यसभा और लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

रामनाथ ठाकुर रहे हैं राज्यसभा सांसद
जबकि रामनाथ ठाकुर की बात करें तो वह दूसरी बार जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद बने हैं. वह बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

चंदेश्वर चंद्रवंशी पहली बार, इस बार सांसद बने हैं. बता दें जेडीयू के आलाकमान और भाजपा के आला कमान में इस बात पर सहमति बन गई है कि जेडीयू कोटे से तीन लोग इस बार केंद्र सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details