नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल और आचार संहिता के दो अलग-अलग मामलों में क्रमशः सरकार और वरिष्ठ वकीलों पर तीखी टिप्पणी की है. मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि आपलोग कोर्ट के साथ हाईड एंड सीक का खेल क्यों खेल रहे हैं, ये नहीं चलेगा.
SC की सख्त टिप्पणी- कोर्ट के साथ Hide एंड Seek ना खेलें - sc
उच्चतम न्यायालय ने सरकार और वरिष्ठ वकीलों पर तीखी टिप्पणी की है. जानें क्या कहा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति ने....
सुप्रीम कोर्ट
दरअसल, मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि केन्द्र सरकार के वकील यह कह रहे हैं कि वह हलफनामा दाखिल करना चाहते हैं. लेकिन वे यह नहीं बता रहे हैं कि राफेल मामले में उन्हें हलफनाना दाखिल करना है. इसी तरह से अभिषेक मुन सिंघवी यह कह रहे हैं कि उन्हें हलफनामा दाखिल करना है, लेकिन वे मोदी और अमित शाह का नाम नहीं ले रहे हैं.
कोर्ट ने कहा कि आपको ये सब बंद कर देना चाहिए. कोर्ट के साथ हाईड एंड सीक का खेल नहीं चलेगा.