नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को भविष्य के लिए आधार दस्तावेज बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनआरसी लागू किये जाने के दौरान कुछ मीडिया संस्थानों की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से हालात बिगड़े. चीफ जस्टिस ने रविवार को यहां एक पुस्तक 'पोस्ट कॉलोनियल असम' के विमोचन कार्यक्रम में ये उद्गार व्यक्त किये.
जस्टिस गोगोई ने कहा, 'यह चीजों को उचित परिप्रेक्ष्य में रखने का एक अवसर है. एनआरसी आज का नहीं बल्कि भविष्य का दास्तावेज है.साथ ही उन्होंने कहा कि 19 लाख या 40 लाख लोगों की बात नहीं है. यह भविष्य के लिए मूल दस्तावेज है, जो आगे चलकर लोगों के दावों का आधार बन सकता है.