श्रीनगर : पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, लेकिन नापाक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास गोलाबारी की. इस गोलाबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई.
जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत - Indian army
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में तीन आम नागरिकों की मौत हो गई. भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया.
सूत्रों ने बताया कि 6.45 बजे के आस पास पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू की. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के आसपास बालाकोट और मेंढर सेक्टर में गोलाबारी की. सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
इससे पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आंतकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया था. बता दें, पाकिस्तान की तरफ से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करते रहते हैं. सेना ने कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए. इस हमले में आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए.