जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक व्यक्ति घायल - सीजफायर का उल्लंघन
10:44 March 14
जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक व्यक्ति घायल
श्रीनगर : सीमापार से एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर सेक्टर पर गोलाबारी की है. इस हमले में एक आम नागरिक के घायल होने की खबर है.
पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे है.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि करीब तीन बजे पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे.
प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि करीब तीन बजे पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए मनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।
पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह आए दिन भारत में अशांति फैलाने की नाकाम तरीकों को अंजाम देता रहता है. दूसरी तरफ भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी नापाक हरकतों ,मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसे धूल चटा रही है.
TAGGED:
सीजफायर का उल्लंघन