दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला पहुंचा कोर्ट, मस्जिद को हटाने की मांग

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को मस्जिद (ईदगाह) से मुक्त कराने के लिए मांग तेज होने लगी है. इस संबंध में लखनऊ के पांच अधिवक्ताओं ने मथुरा जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर सोमवार सुबह 11 बजे सिविल जज की अदालत में सुनवाई होगी.

shri-krishna-janmabhoomi
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर

By

Published : Sep 26, 2020, 3:42 PM IST

मथुरा :अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. अब मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मस्थान का मामला सुर्खियों में है. बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान को मस्जिद मुक्त बनाने के लिए आंदोलन की बात कही है.

इसी क्रम में लखनऊ की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री सहित पांच अधिवक्ताओं ने मथुरा जिला एवं सत्र न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मस्जिद मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को याचिका दाखिल की. इस याचिका में श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित मंदिर को ईदगाह मुक्त बनाने की बात कही गई है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी.

मथुरा से जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

गौरतलब है कि 13.7 एकड़ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का स्वामित्व बना हुआ है. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. अब एक बार फिर लखनऊ के पांच अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री, हरि शंकर जैन, विष्णु शंकर जैन और दो अन्य सहित पांच अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मथुरा न्यायालय में 60 पन्नों की याचिका दाखिल की. याचिका में मंदिर को मस्जिद मुक्त बनाने की बात कही गई है.

मंदिर में सुरक्षा बढ़ी
पिछले दिनों श्रीकृष्ण जन्मस्थान को मस्जिद से मुक्त करने के लिए हिंदू आर्मी चीफ संगठन ने आंदोलन की धमकी दी थी. इसके बाद हिंदू आर्मी चीफ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव सहित 21 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, आंदोलन की धमकी के बाद से ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर परिसर के पास आवाजाही करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है. बिना इजाजत किसी को श्रीकृष्ण जन्मस्थान में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details