नई दिल्ली : अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा के खिलाफ गुरुग्राम जिला अदालत में मुकदमा दायर किया है. वकील अतुल अहलावत ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल पुष्पेंद्र सिंह परमार को जैक मा की कंपनी ने गलत तरीके से टर्मिनेट किय़ा है.
अतुल ने कहा कि पुष्पेंद्र सिंह परमार अलीबाबा ग्रुप की यूसी ब्राउसर वेब मोबाइल कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. पुष्पेंद्र ने मुआवजा के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग की है.