दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक के खिलाफ मुकदमा, जैक मा को समन जारी - अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा

पुष्पेंद्र सिंह परमार ने गलत तरीके टर्मिनेट करने के कारण अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. उन्होंने मुआवजे के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की है. इस मामले में कोर्ट ने जैक मा के खिलाफ समन जारी किया है.

Jack Ma
जैक मा

By

Published : Jul 26, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा के खिलाफ गुरुग्राम जिला अदालत में मुकदमा दायर किया है. वकील अतुल अहलावत ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल पुष्पेंद्र सिंह परमार को जैक मा की कंपनी ने गलत तरीके से टर्मिनेट किय़ा है.

अतुल ने कहा कि पुष्पेंद्र सिंह परमार अलीबाबा ग्रुप की यूसी ब्राउसर वेब मोबाइल कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. पुष्पेंद्र ने मुआवजा के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग की है.

गुरुग्राम जिला अदालत ने प्रतिवादियों को समन जारी किया है, जिसमें अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा शामिल हैं. समन 29 जुलाई तक के लिए है. आज तक हमें प्रतिवादियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

अलीबाबा ग्रुप के एक कर्मचारी ने कहा है कि उनकी कंपनी ने उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया है. उन्होंने कंपनी के एक एप पर सेंसरशिप और फेक न्यूज के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें निकाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details