भोपाल : अस्पताल का बिल नहीं चुकाने पाने पर बुजुर्ग मरीज को बंधक बनाने के मामले में मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. बुजुर्ग को अस्पताल में बंधक बनाने की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी, जिसका बड़ा असर देखने को मिला है.
गौरतलब है कि छह जून को शाजापुर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. दरअसल, निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया था, क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे.
मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान थे, लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं था. इस पूरे मामले को सीएमएचओ ने अमानवीय बताया था.