अलीगढ़ :अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राजकीय विश्वविद्यालय बनाने की कवायद शुरू हो गई है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दी गई जमीन की लीज अवधि पूरी होने के बाद भी वायदे पूरे नहीं किए गए. राजा महेन्द्र प्रताप ने एएमयू को स्कूल के लिए जमीन लीज पर दी थी. एएमयू प्रशासन ने सिटी हाई स्कूल का नाम राजा महेन्द्र प्रताप के नाम पर रखे जाने का एलान किया था, लेकिन पिछले चार महीने से एएमयू प्रशासन बेसुध है.
सिटी हाई स्कूल का नाम बदलने का कुलपति डॉ तारिक मंसूर कोई निर्णय नहीं ले सके हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप के नाम पर राजकीय विश्वविद्यालय निर्माण के काम में तेजी आई है. एएमयू के करीब ही राजा के नाम का भव्य गेट खड़ा कर दिया गया है. गेट को भगवा रंग से रंगा गया है.
स्वतंत्रता सेनानी थे राजा महेन्द्र प्रताप
राजा महेंद्र प्रताप का एएमयू में काफी सम्मान रहा है. उन्हें एएमयू ने सन 1977 के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था. राजा महेंद्र प्रताप स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने अफगानिस्तान में निर्वासित भारतीय सरकार का गठन किया था. स्वदेशी आंदोलन में भी शामिल रहे. आजादी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को हराकर सांसद भी बने थे. राजा महेंद्र प्रताप ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लीज पर जमीन दी थी. वे खुद एमएओ कॉलेज के छात्र थे.