दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAB : पीएम मोदी ने किया खुशी का इजहार - लोकसभा से पास

नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 लोकसभा से पास हो गया है. पीएम मोदी ने इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अमित शाह का भी विशेष अभिनंदन किया. जानें पीएम मोदी ने क्या बातें कही...

citizenship-bill-is-in-line-with-ethos-of-india-says-pm-modi
भारत की परंपराओं के अनुरूप है नागरिकता विधेयक

By

Published : Dec 10, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 लोकसभा से पारित होने पर वे खुश हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वे बिल का समर्थन करने वाले सभी सांसदों और पार्टियों का धन्यवाद करते हैं.

बता दें कि सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि को लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दी गई. इसके पक्ष में 311 जबकि विपक्ष में 80 सांसदों ने मतदान किया.

बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा, 'प्रसन्नता है कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया है. मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया. यह विधेयक भारत के सदियों पुराने लोकाचार और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है.'

पीएम मोदी का ट्वीट

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह जी की विशेष रूप से सराहना करना चाहूंगा. उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान संबंधित सांसदों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं के विस्तृत जवाब भी दिए.'

पढ़ें : देश में अल्पसंख्यकों का हित पूरी तरह सुरक्षित

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा से सोमवार रात नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रताड़ना का सामना करने वालों को अपना जीवन फिर से संवारने का अवसर देगा.

अमित शाह का ट्वीट

शाह ने कई ट्वीट करके विधेयक को वास्तविकता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

शाह ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक को वास्तविकता बनाने के लिए आभार प्रकट करता हूं जो भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों के लिए दरवाजे खोलने की अनुमति देगा जो धार्मिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं. मैं विधेयक को समर्थन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं.'

अमित शाह का ट्वीट
Last Updated : Dec 10, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details