दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, 125 सांसदों का समर्थन - राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर चर्चा

ETV BHARAT
अमित शाह.

By

Published : Dec 11, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 9:16 AM IST

20:05 December 11

राज्यसभा से पास हुआ नागरिकता बिल

नई दिल्ली : संसद ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है.

राज्यसभा ने बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया. सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया. विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया.

लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है.

तृणमूल कांग्रेस का संशोधन प्रस्ताव राज्य सभा में गिरा, समर्थन में 96 और विरोध में 116 वोट पड़े.

नागरिकता बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के लिए वोटिंग हुई. नागरिकता बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव खारिज हुआ. सेलेक्ट कमेटी में भेजने के खिलाफ 124 वोट पड़े और भेजने के पक्ष में 99 वोट पड़े. राज्यसभा से शिवसेना ने वॉकआउट किया. शिवसेना ने वोटिंग का बहिष्कार किया.

19:37 December 11

अल्पसंख्यकों के साथ नहीं होगा अन्याय : शाह

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह

राज्यसभा में अमित शाह का संबोधन :

  • शाह ने कहा कि बंगाल सहित पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल लागू होगा. विगत पांच वर्षों में 566 मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी गई.
  • हम अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लाए. उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा.
  • कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के बयान और पाकिस्तान के नेताओं के बयान कई बार मिल जाते हैं. कल ही पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो बयान दिए गए, वहीं कांग्रेस के बयान हैं. एयर स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 पर भी कांग्रेस और पाक के बोल एक जैसे हैं.
  • शाह ने सवाल किया कि पाकिस्तान बोलने पर कांग्रेस को गुस्सा क्यों आता है? पाकिस्तान में चार सौ से ज्यादा मंदिरों में सिर्फ बीस धर्मस्थल ही बचे. अफगानिस्तान में भी पांच सौ सिख व हिंदू बचे हैं. पाकिस्तान में ईसाइयों पर गंभीर अत्याचार हुए हैं. मैं जो बिल लाया हूं वह किसी की भावनाएं आहत करने के लिए नहीं है.

19:14 December 11

शाह का शिवसेना पर करारा वार

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह

राज्यसभा में अमित शाह का संबोधन :

  • गृहमंत्री ने कहा कि असम के दोनों सांसदों ने कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं. हम उन्हें आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार उनकी हर प्रकार की चिंता रखेगी.
  • आज आश्चर्य होता है कि सत्ता के लिए लोग कैसे-कैसे रंग बदलते हैं. कल लोकसभा में शिवसेना ने इस बिल का समर्थन किया था. आखिर कल रात में ऐसा क्या हुआ कि उनका विचार आज बदल गया.
  • शाह ने कहा 21 हजार सिख अफगानिस्तान से आए. मुस्लिमों को दुष्प्रचार में नहीं आना चाहिए. उनका इस बिल से कोई अहित नहीं होगा. भारत के किसी नागरिक का बिल से कोई नुकसान नहीं.
  • आइडिया ऑफ इंडिया हमें समझाने की जरूरत नहीं. हमारी सात पुश्तें यहीं जन्मीं और हम यहीं मरेंगे. यह देश कभी भी मुस्लिम मुक्त नहीं बन सकता.
     

19:04 December 11

विभाजन का कारण जिन्ना : अमित शाह

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह

राज्यसभा में अमित शाह का संबोधन : 

  • भाषण में शाह द्वारा ममता बनर्जी का नाम लेने पर विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा. गृहमंत्री ने कहा, 'देश के विभाजन का कारण जिन्ना थे और उनकी जिद के कारण विभाजन हुआ था. मैं यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन को स्वीकार क्यों किया? यह समस्या की जड़.'
  • उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर दुर्गा पूजा के लिए हाईकोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती है.
  • अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान में प्रताड़ित हिंदू-सिखों को भारत में संरक्षण दिया जाना चाहिए. साथ ही पूरे अधिकार भी. उन्होंने कहा कि जिसकी प्रताड़ना हुई है, हमें उसकी मदद करनी चाहिए.

18:41 December 11

नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में बोले अमित शाह

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह

राज्यसभा में अमित शाह का संबोधन : 

  • शाह ने कहा कि अल्पसंख्यकों की हमारी व्याख्या आपके जितनी सीमित नहीं. धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए कानून बनाने का हमें अधिकार है. उन्होंने कहा कि हमारा काम अपने विवेक से कानून बनाना है. हम कोर्ट में भी अपना पक्ष रखेंगे. हमें कोई भय नहीं.
  • उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री पर सभी को भरोसा करना चाहिए. इस बिल से मुस्लिम भाई-बहनों को डरने की कतई जरूरत नहीं. हमने भारत के अल्पसंख्यकों को सम्मान दिया है. इसलिए राजनीति कर देश में भेद नहीं खड़ा करना चाहिए. इसलिए किसी को इस आग से नहीं खेलना चाहिए.
  • अमित शाह ने कहा कि तीनों पड़ोसी देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए यह बिल लाया गया है और इन देशों में मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं. इसीलिए उन्हें बिल में शामिल नहीं किया गया.
  • उन्होंने कहा कि हमें पूर्वोत्तर के लोगों की चिंताओं का पूरा ध्यान है. भारत की सीमा से जुड़े तीन देशों की शरणार्थी समस्या के लिए ही सिर्फ इन तीन देशों के नाम. हम चुनावी राजनीति अपने दम पर करते हैं. देश की समस्याओं का समाधान हमारा धर्म.

18:26 December 11

तीनों पड़ोसी देशों ने किया अल्पसंख्यकों का दमन : अमित शाह

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह

राज्यसभा में अमित शाह का संबोधन : 

  • आठ अप्रैल 1950 को नेहरू-लियाकत समझौता हुआ. दोनों देशों ने अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का वादा किया, किंतु पाकिस्तान में ऐसा नहीं हुआ. हमारे तीनों पड़ोसी देशों ने अल्पसंख्यकों का दमन किया और वह सुरक्षा के लिए यहां आए.
  • शाह ने कहा कि देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ, जो सबसे बड़ी भूल थी. यदि ऐसा न होता तो यह समस्या न आती.
  • उन्होंने आगे कहा कि हम देश की समस्याओं को कब तक टालते रहेंगे.
  • राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बिल कभी न आता यदि देश का बंटवारा न हुआ होता. यदि पहले की सरकारों ने समस्या का समाधान किया होता तो भी भाजपा सरकार को यह बिल नहीं लाना पड़ता.

18:19 December 11

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया विपक्ष को करार जवाब

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों का सवाल है कि क्या इस बिल को कानून मंत्री की स्वीकृति मिली है तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार में आने वाला कोई भी बिल कानून मंत्रालय की स्वीकृति लेकर ही आता है.

18:09 December 11

गुलाब नबी आजाद ने कहा- आज पूरा पूर्वोतर जल रहा है

राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाब नबी आजाद ने कहा कि अफगानिस्तान में सबसे अधिक जुल्म औरतें के साथ हुआ है. बुर्का नहीं पहनने पर लाइन में खड़ाकर के गोली मार दिया जाता था. आप उसपर क्या कहिएगा. क्या वह पीड़ित नही? आज असम, मणिपुर, मिजोरम समेत पूरा पूर्वोतर जल रहा है. 

17:50 December 11

भूपेंद्र यादव- पीड़ित को पहचान कर उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि पीड़ित को पहचान कर उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि भारत में  अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, आस्था की स्वतंत्रता है. 2003 से 2014 के बीच इसी संसद में लगातार आवाज उठती रहीं कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. 2007 में तब के गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान से हिंदू भारी संख्या में भारत आ रहे हैं. 2014 में यूपीए सरकार में लगभग 1000 लोग पाकिस्तान से वीजा लेकर आए थे, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रह गए.

17:50 December 11

सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर लगे ठहाके

सुब्रमण्यम स्वामी संबोधित करते हुए

सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान में कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस में संविधान को लेकर अशिक्षा ज्यादा है. इस पर सदन के सदस्यों ने ठहाका लगाया.

17:49 December 11

सुब्रमण्यम स्वामी- कांग्रेस की अशिक्षा विश्वास करने लायक नहीं

सुब्रमण्यम स्वामी संबोधित करते हुए

भारतीय जनता पार्टी से मनोनीत सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यसमिति में इस विधेयक को पास कराने का संकल्प लिया था. असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में हलफनामा भी शरणार्थियों की नागरिकता के लिए दिया था. आज यह कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.

17:30 December 11

बीजू जनता दल ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन

बीजू जनता दल ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन

बीजू जनता दल ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन

17:21 December 11

वाईएसआरसीपी ने किया विधेयक का समर्थन

वाईएसआरसीपी ने किया विधेयक का समर्थन

वाईएसआरसीपी ने विधेयक का समर्थन करते हुए यह बोला कि इस विधेयक में अहमदिया और बोरा के बारे में सोचा जाना चाहिए.

17:21 December 11

'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा- सरकार को सनक सवार

आप सांसद संजय सिंह का संबोधन

'आप' सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये डॉ. भीमराव अंबेडकर द्धारा बनाए गए संविधान के खिलाफ है. ये महात्मा गांधी के सपनों के खिलाफ है. हम इस बिल का विरोध करते हैं. आपको गुजरांवाला में रहने वाले हिंदुओं की चिंता है तो करिये, लेकिन गुजरात में पूर्वांचल और बिहार के मारे गए लोगों के बारे में आपने एक शब्द नहीं बोला. इस सदन में बताइए. आपने असम में एनआरसी लागू किया. 19 लाख लोगों को बाहर कर दिया. जिसमें लाखों की संख्या में यूपी और बिहार के लोग हैं. जिनका रिकॉर्ड ना यूपी में है और ना ही बिहार में है. अपने ही देश में वो विदेशी घोषित हो गए. आप बांग्लादेश से आने वाले लोगों को नागरिकता देंगे लेकिन यूपी और बिहार के लोगों का क्या करेंगे जिनकी नागरिकता खत्म हो गई. आप अपनी सनक को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

16:19 December 11

एनपीएफ ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन

नागा पीपुल्स फ्रंट ने किया समर्थन

नागा पीपुल्स फ्रंट ने नागरिकता संशोधन विधेयक का राज्यसभा में समर्थन किया है.

15:41 December 11

आप संविधान की बुनियाद को बदलने जा रहे हैं, हमारा इतिहास बदलने जा रहे हैं, यह काली रात कभी खत्म नहीं होगी- कपिल सिब्बल

राज्यसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

राज्यसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि आप किस मुसलमान की बात करते हैं, जो आपसे डरते हैं. यहां कोई मुसलमान आपसे नहीं डरता है, ना कोई और आपसे डरता है. कोई डरता है तो इस देश के संविधान से डरता है. आप संविधान की बुनियाद को बदलने जा रहे हैं, हमारा इतिहास बदलने जा रहे हैं, यह काली रात कभी खत्म नहीं होगी.

सिब्बल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह आज 2 नेशन थ्योरी सही करने जा रही है. उन्होंने कहा कि  भारत का भरोसा 2 नेशन थ्योरी में नहीं है. कांग्रेस एक नेशन में भरोसा करती है. आप संविधान की बुनियाद को बदलने जा रहे हैं. आप हमारा इतिहास बदलने जा रहे हैं. यह काली रात कभी खत्म नहीं होगी. आप कहते हैं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, लेकिन आपने सबका विश्वास खो दिया है.

15:18 December 11

राजद के प्रो. मनोज कुमार झा ने रखा अपना पक्ष

राष्ट्रीय जनता दल से सांसद मनोज झा ने बोला कि सरकार को किसी समुदाय से भेदभाव नहीं करना चाहिए. जर्मनी में जब यहूदियों को निकाला गया तो जर्मन वाले भी निकाले गए थे. मुझे पता है कि बिल पास करा लेंगे, लेकिन इतिहास में 10 साल की सरकार दो लाइन में खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज लालू यादव होते तो भी इसका घोर विरोध करते. NRC में 1600 करोड़ खर्च हो गए, अगर पूरे देश में हुआ तो लाखों करोड़ खर्च हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर स्वर्ग में शोक सभा हो रही होगी, बापू को जिन्ना बोल रहे होंगे कि आपको इजरायल हुआ है.

15:14 December 11

BSP सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने रखा अपना पक्ष

बसपा के सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन नहीं करती है.  
 

15:06 December 11

नागरिकता विधेयक पर संजय राउत ने कहा, 'जिस स्कूल में आप पढ़ते हो वहां हम पर हेडमास्टर हैं'

संजय राउत बोले कि अगर वहां हमारे भाईयों पर जुल्म हो रहा है, तो आप मजबूत हैं उनका साथ कीजिए. हमें किसी से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है, हम कितने कठोर हिंदू हैं जिस स्कूल में आप पढ़ते हो वहां हम पर हेडमास्टर हैं. संजय राउत ने कहा कि इस देश से घुसपैठियों को बाहर निकलाना चाहिए, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का हनन हुआ है. जिन लाखों-करोड़ों को यहां पर ला रहे हैं, तो क्या उन्हें वोटिंग का हक मिलेगा अगर इन्हें 20-25 साल वोटिंग का हक नहीं मिलता है तो बैलेंस रहेगा.

15:00 December 11

AIDMK की सांसद विजिला सत्यानंत ने रखा अपना पक्ष

AIADMK ने बिल का समर्थन किया. अन्नाद्रमुक की विजिला सत्यानंद ने श्रीलंका से तमिलनाडु आ कर वहां शरणार्थी शिविरों में बीते करीब तीस साल से रह रहे तमिल शरणार्थियों को दोहरी नागरिकता दिए जाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि विधेयक के दायरे में श्रीलंका के शरणार्थियों को भी शामिल किया जाना चाहिए.

14:54 December 11

BJP के जे एल्फोंस ने रखा अपना पक्ष

BJP से जे एल्फोंस ने रखा अपना पक्ष

भाजपा सदस्य के जे अल्फोंस ने कहा 'हमारे संविधान के मूल तत्व में दया की बात निहित है. उत्पीड़ितों पर दया के लिए ही यह विधेयक लाया जा रहा है. फिर यह संविधान का उल्लंघन कैसे कर सकता है ?'

14:46 December 11

INC से पी चिदंबरम ने रखा नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपना पक्ष

चिदंबरम ने रखा अपना पक्ष

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार जो बिल ला रही है, ये पूरी तरह से गैर-संवैधानिक है. उन्होंने सरकार के इस बिल का विरोध किया. 
 

14:40 December 11

नागरिकता विधेयक पर AGP से बिरेंद्र प्रसाद बैश्य ने रखा अपना पक्ष

असम गण परिषद के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने कहा 'असम अतिरिक्त बोझ को स्वीकार नहीं कर सकता. यहां आने वाले शरणार्थियों और प्रवासियों को अन्य राज्यों में भी भेजा जाना चाहिए.'

वैश्य ने असमी को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिए जाने, असम में इनर लैंड परमिट योजना लागू करने तथा असम समझौते के उपबंध छह का कार्यान्वयन किए जाने की मांग भी की.

14:37 December 11

BPF से सांसद बिश्वजीत दैमारी ने कही अपनी बात

बिश्वजीत दैमारी ने कही अपनी बात

बीपीएफ के विश्वजीत दैमारी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के मन में अपनी पहचान खोने और हाशिये पर डाले जाने सहित अन्य आशंकाएं होने का दावा करते हुए कहा 'सरकार को पहले वहां के लोगों को विश्वास में लेना चाहिए.' 

उन्होंने कहा, 'सच तो यह है कि यह विधेयक उत्पीड़न के शिकार लोगों के साथ 70 साल से होते आए भेदभाव को खत्म करेगा.'

14:34 December 11

स्वपन दासगुप्ता (नाम निर्देशित) ने अपना पक्ष रखा

स्वपन दासगुप्ता ने अपना पक्ष रखा

14:25 December 11

नागरिकता विधेयक पर DMK के सांसद तिरुची शिवा ने रखा अपना पक्ष

तिरुची शिवा ने रखा अपना पक्ष

14:19 December 11

नागरिकता विधेयक पर CPI (M) सांसद टी. के. रंगारोजन ने अपनी बात रखी

टी. के. रंगारोजन ने अपनी बात रखी

14:11 December 11

नागरिकता विधेयक पर TRS से डॉ. के. केशव राव ने अपना पक्ष पेश किया

डॉ. के. केशव राव ने अपना पक्ष पेश किया

14:02 December 11

नागरिकता विधेयक पर JD(U) सांसद राम चंद्र प्रसाद सिंह ने रखा पक्ष

राम चंद्र प्रसाद सिंह ने रखा पक्ष

जद (यू) के रामचंद्र प्रसाद सिंह ने भी विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह सीधा विधेयक है लेकिन बात कुछ और ही हो रही है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेदों की बात हो रही है लेकिन वह भारतीय नागरिकों के लिए है. लेकिन यहां तो बात लोगों को नागरिकता देने की ही हो रही है.

सिंह ने कहा कि इस विधेयक के बहाने लोगों के मन में भय पैदा किया जा रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में तृणमूल नेता ब्रायन पर तीखा हमला बोला और कहा कि विगत में जब हाजीपुर में रेलवे जोन बन रहा था, उस समय तृणमूल कांग्रेस नेता ने उसका भारी विरोध किया था.

सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार नीत सरकार द्वारा विभिन्न समुदायों के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को डराने का प्रयास बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह खुद धर्म के नाम पर अन्याय नहीं होने देंगे.

14:01 December 11

नागरिकता विधेयक पर सपा सांसद जावेद अली खान ने रखा पक्ष

सांसद जावेद अली खान ने रखा पक्ष

सपा के जावेद अली ने इस विधेयक में 31 दिसंबर 2014 की तय समयावधि को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने सरकार से पूछा कि 31 दिसंबर 2014 के बाद ऐसा क्या हो गया कि इन तीनों पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक प्रताड़ना बंद हो गयी. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस समय सीमा के लिए उसे ऐसा क्या इलहाम हुआ है? उन्होंने सुझाव दिया कि इस विधेयक में तीन देशों के बजाय पड़ोसी देश और धार्मिक अल्पसंख्यक लिखना चाहिए, इससे सारा विवाद खत्म हो जाएगा.

उन्होंने आरएसएस के दूसरे प्रमुख एम एस गोलवलकर के एक आलेख का हवाला देते हुए कहा कि यह सरकार अल्पसंख्यकों के विरूद्ध एक खास विचारधारा पर चल रही है.

जावेद अली ने कहा कि 1947 में मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ख्वाब देखा था कि पाकिस्तान को हिन्दू मुक्त और भारत को मुस्लिम मुक्त किया जाए. सपा सदस्य ने दावा किया मौजूदा सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक और नागरिकता रजिस्टर पंजी लाकर जिन्ना के उस ख्वाब को पूरा कर रही है.
 

13:46 December 11

नागरिकता विधेयक पर एआईएडीएमके की ओर से एसआर बाला सुब्रमण्यम ने रखा पक्ष

एसआर बाला सुब्रमण्यम ने रखा पक्ष

अन्नाद्रमुक के एस आर बालासुब्रमण्यम ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि तमिलनाडु में श्रीलंका से कई हिन्दू, बौद्ध, ईसाई एवं शरणार्थी आये हैं. वे वर्षों से नागरिकता पाने की उम्मीद लगाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भी नागरिकता दी जानी चाहिए.

अन्नाद्रमुक सदस्य ने कहा कि बांग्लादेश की स्थापना से पहले पूर्वी पाकिस्तान से एक करोड़ शरणार्थी भारत आए थे. इनमें हिन्दू, मुस्लिम सभी थे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थापना के बाद बहुत सारे शरणार्थी वापस चले गये. उन्होंने अधिकारियों से जानना चाहा कि ऐसे जो लोग देश में अभी तक रह रहे हैं, उनका भविष्य क्या होगा? 

13:16 December 11

नागरिकता विधेयक पर TMC की ओर से डेरेक ओ ब्रायन ने रखा पक्ष

डेरेक ओ ब्रायन ने रखा पक्ष

तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर पक्ष रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये बिल भारत विरोधी और बंगाल विरोधी है. उन्होंने कहा, मैंने पढ़ा कि पीएम ने कहा कि यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. मैं आपको बताऊंगा कि यह कहां लिखा जाएगा, यह राष्ट्रपिता की कब्र पर लिखा जाएगा, लेकिन किस राष्ट्र के पिता पर? जिन्ना की कब्र पर कराची में.

12:56 December 11

नागरिकता संशोधन विधेयक के सूत्रधार अमित शाह : जेपी नड्डा

नागरिकता विधेयक पर जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दी जाती है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्याएं हुई हैं. कांग्रेस मुद्दे को समझना नहीं चाहती. हिंदू भारत में अधिक हैं, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं. भारत में मुसलमानों को बराबरी का अधिकार है.

नड्डा ने कहा कि हमने सभी पक्षों को समझाने की कोशिश की है. विपक्ष मामले को समझना नहीं चाह रहा है. बिल का मकसद प्रताड़ित लोगों को अधिकार देना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या घटी है.

उन्होंने कहा कि देश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर इस बिल से कोई आंच नहीं आएगी.

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि विपक्ष को राजनीतिक हितों के बजाय राष्ट्र के हित साधने की नसीहत दी. नड्डा ने कहा कि यह विधेयक बेहद परेशानियों में जीवन जी रहे लाखों लोगों को सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने का अधिकार प्रदान करेगा.

नड्डा ने राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 18 दिसंबर 2003 में दिये गये एक बयान का हवाला दिया. उस समय सिंह ने तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सलाह देते हुए कहा था कि ऐसे प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के मामले में सरकार को अपने ‘‘रवैये को उदार बनाना चाहिए और नागरिकता कानून में बदलाव करने चाहिए. नड्डा ने दावा किया कि मनमोहन सिंह की बात को पूरा करते हुए हमारी सरकार इस विधेयक का लेकर आयी है.

भाजपा नेता ने कहा कि पूर्वोत्तर में यह भ्रम फैलाया गया है कि इस क्षेत्र की सांस्कृति पहचान खत्म हो जाएगी. वहां लोगों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस बात का पहले ही स्पष्ट आश्वासन दे चुके हैं कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद भी ‘इनर परमिट’ व्यवस्था जारी रहेगी. पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक पहचान बरकार रहेगी. उनके अस्तित्व को कोई खतरा नहीं हुआ है.

नड्डा ने कहा कि यह सच्चाई भले ही जितनी कड़वी हो पर सच यही है कि देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ है. विभाजन के समय जितना नरसंहार हुआ और जितनी बड़ी संख्या में लोग अपना घर छोड़कर एक तरफ से दूसरी तरफ गये, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह स्थिति को समझना नही चाहती है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार को किसी भी तरह प्रभावित नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को इंदौर, कच्छ या पश्चिम बंगाल में ऐसे शरणार्थियों के हालात जाकर देखना चाहिए. यदि ऐसे लोगों के हालात देख लिये जाए तो व्यक्ति तुरंत इस विधेयक पर मुहर लगा देगा.

12:31 December 11

CAB भारत के संविधान पर हमला है : कांग्रेस नेता आनंद शर्मा

नागरिकता विधेयक पर आनंद शर्मा

बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि 2016 के नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) और आज के बिल में काफी अंतर है. उन्होंने पूछा कि सरकार इस बिल को अगले सत्र में क्यों नहीं लाई.

आनंद शर्मा ने इस बिल को संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ करार दिया. उन्होंने कहा कि वक्त बताएगा कि इतिहास इस बिल को किस नजर से देखेगा.

उन्होंने कहा कि किसी भी दल का घोषणा पत्र संविधान से बड़ा नहीं है. उन्होंने कहा की बात राजनीति से उपर उठकर होनी चाहिए. उन्होंने असम समेत पूर्वोत्तर भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का भी जिक्र किया. 

आपको बोलना पड़ा कि असम जल रहा है, नया इतिहास लिखने की कोशिश न करें. उन्होंने सवाल किया कि सरकार के इस कदम में असुरक्षा का भाव क्यों है, बच्चे सड़क पर क्यों हैं?

बकौल आनंद शर्मा, '1937 में टू नेशन थ्योरी सावरकर ने दी.' उन्होंने कहा कि दो देशों की थ्योरी कांग्रेस पार्टी की नहीं है.

आनंद शर्मा ने कहा कि 21वीं सदी में लोगों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाना शर्मनाक है.

जानकारी के मुताबिक बिल पर चर्चा के लिए छह घंटों का समय तय किया गया है.

नागरिकता विधेयक पर अन्य खबरें-

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, सामान्य जनजीवन ठप पड़ा

नागरिकता बिल पर कुछ विपक्षी PAK जैसी भाषा बोल रहे हैं : PM मोदी

राज्यसभा में नागरिकता विधेयक पर मोदी सरकार के समीकरण

12:06 December 11

अमित शाह ने कहा- इस विधेयक से करोड़ों लोगों को उम्मीदें

राज्यसभा में नागरिकता विधेयक पर अमित शाह

नागरिकता विधेयक पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा, इस बिल से प्रताड़ना सहने वाले लोगों को नागरिकता का अधिकार मिलेगा. शाह ने कहा कि विधेयक के कानून बनने के बाद लोगों को यातना से मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि कानून बनने के बाद शरणार्थी सम्मान के साथ जी पाएंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों का पूरा ख्याल रखा गया है.

बकौल अमित शाह, पड़ोसी देशों से आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को संरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि ये बिल मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ नहीं है.

गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान भारतीय नागरिक थे, हैं और बने रहेंगे.

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान वाले इस विधेयक को पेश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों के पास समान अधिकार नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि इन देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी कम से कम 20 फीसदी कम हुई है. इसकी वजह उनका सफाया, भारत प्रवास तथा अन्य हैं.

शाह ने कहा कि इन प्रवासियों के पास रोजगार और शिक्षा के अधिकार नहीं थे. शाह ने कहा कि विधेयक में उत्पीड़न का शिकार हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है.

इससे पहले कई विपक्षी सदस्यों ने इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव पेश किया.

12:01 December 11

राज्यसभा LIVE

सभापति की अनुमति के बाद बिल पेश करते हुए अमित शाह

नागरिकता विधेयक से जुड़ी खबरों के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें.

नागरिकता संशोधन बिल : लोकसभा से आधी रात को मिली मंजूरी, 311 सांसदों का समर्थन

CAB : पीएम मोदी ने किया खुशी का इजहार

नागरिकता संशोधन विधेयक : CM सोनोवाल ने प्रदर्शनकारियों से अफवाह न फैलाने को कहा

नागरिकता विधेयक के खिलाफ सुलग रहा पूर्वोत्तर, दिल्ली व अन्य राज्यों में भी फूट रही गुस्से की चिंगारी

CAB और NRC के खिलाफ 720 हस्तियां एकजुट, साझा बयान पर किए हस्ताक्षर

नागरिकता बिल : JDU में मतभेद, पवन वर्मा-प्रशांत किशोर का विरोध

'असंवैधानिक' नागरिकता विधेयक पर लड़ाई उच्चतम न्यायालय में होगी : चिदंबरम

CAB पर भारत ने अमेरिकी टिप्पणी को गैरजरूरी बताया, अमेरिकी आयोग ने शाह पर बैन लगाने की मांग की थी

Last Updated : Dec 12, 2019, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details