नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद दुनियाभर में सियासी परिदृश्य बदला है. चीन ने केंद्र सरकार के इस कदम का दबे सुर में विरोध किया. चीन-पाक की अपील पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) में बंद कमरे में वार्ता की गई. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में ताइवान के नागरिक चीन के खिलाफ सामने आ गए हैं.
दरअसल, भाजपा नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को चार फोटो ट्वीट किए. इनमें देखा जा सकता है कि चार लोग 'ताइवान चीन का भाग नहीं है,' नारा लिखा हुआ पोस्टर दिखा रहे हैं.
माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम के पीछे बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा हैं. इसका मकसद चीन को सबक सिखाना है, इसलिए उसी के अंदाज में अभियान शुरू किया गया है. ताइवान के अलग-अलग शहरों में लोग अपने हाथों में 'ताइवान चीन का भाग नहीं है,' लिखा पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए. इसमें नीचे सौजन्य @Tajinder Bagga लिखा है.