दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CISF ने जब्त किए 10 हजार अमेरिकी डॉलर, कर्नाटक से दुबई जा रहा था शख्स - foreign currency was recovered from a passenger

कर्नाटक के मंगलौर हवाई अड्डे पर चेकिंग के दौरान शशांक बिसानी गुप्ता नाम के एक यात्री से 10,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए है.  पढ़ें पूरी खबर....

मंगलौर हवाई अड्डे पर 10,000 विदेशी मद्रा जब्त

By

Published : Aug 19, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:26 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कहा कि मंगलोर हवाई अड्डे से10,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं. ये रकमदुबई जाने वाले एक यात्री के पास से जब्त की गई है.

CISF के अनुसार, मंगलौर हवाई अड्डे पर चेकिंग के दौरान शशांक बिसानी गुप्ता नामक यात्री से विदेशी मुद्रा बरामद की गई.

CISF ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'यात्री ने अपनी पैंट की जेब में विदेशी मुद्रा (5100 USD) का एक बंडल छुपाया था और साथ ही जब उसका हैंडबैग अच्छी तरह से तलाशा गया, तो उसमें भी 4900 USD की राशि पाई गई.

पढ़ें:असम NRC: 10 दिन में आएगा अंतिम मसौदा, कई लोगों में बेघर होने की चिंता

अधिकारियों ने यह भी कहा कि जब्त की गई 10,000 अमरीकी डालर के साथ यात्री को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि यात्री को उतार दिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details