दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग सीआईएसएफ ने महिला यात्री को सौंपा - यात्रियों द्वारा जवाब नहीं

सीआईएसएफ ने गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग को उसके मालिक को लौटाया.

jewelery
ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग

By

Published : Nov 24, 2020, 11:36 AM IST

नई दिल्ली:सीआईएसएफ ने अपनी सतर्कता के चलते गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में लाखों की ज्वेलरी से भरा लावारिस बैग को उसके मालिक को लौटाया है. सीआईएसएफ के अनुसार, बैग में रखी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपये है.

दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, गोवा एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में कॉन्स्टेबल मकसूद अली ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने अराइवल बेल्ट नंबर तीन के पास एक लावारिस बैग देखा. कॉन्स्टेबल मकसूद अली ने तुरंत आसपास के लोगों से उस बैग के बारे में पूछा, जिस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. आसपास के यात्रियों द्वारा जवाब नहीं देने पर कॉन्स्टेबल ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिन्होंने उस जानकारी को सीआईएसएफ के बॉम स्क्वाड को साझा करते हुए, मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए.

ज्वेलरी से भरा बैग सीआईएसएफ ने महिला यात्री को सौंपा

पढ़ें:हरियाणा : अंबाला में रुई की फैक्ट्री में भयंकर आग से लाखों का नुकसान

मौके पर पहुंची बम स्क्वाड ने जब उस बैक की जांच की तो उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जब बैग खोल कर देखा गया तो, उसके अंदर सोने की ज्वेलरी, कपड़े और कुछ दवाइयां रखी हुई थी. जांच के दौरान इस बैग के अंदर से कुछ विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुए, जिस पर बैग के मालिक की डिटेल लिखी हुई थी. सीआईएसएफ ने तुरंत बैग के मालिक को फोन कर इस बात की जानकारी दी.

वेरिफिकेशन करने के बाद सौंपा बैग
कुछ देर बाद एक महिला यात्री ने उस बैग के बारे में सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा तो, सीआईएसएफ ने महिला का नाम और उसके प्रॉपर वेरिफिकेशन करने के बाद उस को सौंप दिया. जिस पर महिला ने सबका धन्यवाद किया और उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details