नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं (आईएससीई) और 12वीं (आईएससी) कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
बता दें कि हाईस्कूल के 99.33 फीसदी और इंटरमीडिएट के 96.84 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
सीआईएससीई ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है.
छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र मैसेज के माध्यम से भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना अनुक्रमांक 09248082883 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद रिजल्ट उनके मोबाइल पर आ जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से सीआईएससीई को 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षाओं को रद्द करनी पड़ी थी, जिसकी वजह से सीआईएससीई ने शेष बची परीक्षाओं का नंबर मूल्यांकन के आधार पर दिया है.
बता दें कि इस बार 2,07,902 छात्रों ने आईएससीई की परीक्षा दिया था, जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं. यानी ICSE में 99.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं, वहीं आईएससी में इस वर्ष 88,409 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 85,611 पास हुए हैं. यानी 96.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं.