दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : नियमों के पालन करते हुए 5 जनवरी से खोल दिए जाएंगे सिनेमाघर - मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए केरल में 5 जनवरी से सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे. सिनेमाघरों में बैठने की क्षमता का 50 प्रतिशत हिस्सा ही भरा जाएगा.

theatre
theatre

By

Published : Jan 2, 2021, 8:08 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए 5 जनवरी से सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद संक्रमण को रोकने के लिए मार्च 2020 में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था.

नियमों के अनुसार सिनेमाघरों में बैठने की क्षमता का केवल पचास प्रतिशत ही भरा जाना होगा. थिएटर को पूरी तरह से कीटाणुरहित होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना होगा कि संचालन के दौरान राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ​​दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अनलॉक की प्रक्रिया के तहत की क्षेत्रों में ढील जा रही है. इसी के साथ सरकार ने त्यौहारों को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और मंदिरों के साथ अन्य जगहों पर लोगों के आने-जाने पर लगी रोक हटा दी है.

पढ़ें :-साल 2020 : लॉकडाउन और अनलॉक के कार्यान्वयन में व्यस्त रहा गृह मंत्रालय

हॉल या सभागार के अंदर आयोजित कार्यक्रमों में अधिकतम 100 व्यक्तियों को एकत्रित होने अनुमति दी जाएगी, जबकि 200 से अधिक लोग मैदानों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.

त्योहारों के साथ नहीं जुड़ी कला और संस्कृति की घटनाओं को भी समान तरीके से संचालित किया जा सकता है. खेल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details