नई दिल्ली : कोरोना अनलॉक पांच के अंतर्गत आज से सात महीने से बंद सिनेमा हॉल और देश के कुछ हिस्सों में स्कूल खुल जाएंगे. इसके अलावा धार्मिक समारोहों के आयोजन की अनुमित भी मिल गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों का सख्ती पालन करने के लिए कहा है. सिनेमा हॉल और स्कूल के अलावा स्विमिंग पूल और पार्क खोलने की भी इजाजत दी गई है.
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे वहीं दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात सहित कई स्थानों पर कोविड-19 के न्यू नॉर्मल के बीच दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते थियेटर खुल जाएंगे. बता दें कि गृह मंत्रालय ने अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा है.
पीवीआर सिनेमा ने बुधवार को कहा कि दस राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों ने सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. पीवीआर सिनेमा के पास देश भर में 71 शहरों में 845 स्क्रीन हैं. पीवीआर गुरुवार से 487 स्क्रीन का संचालन शुरू करेगा और उम्मीद है कि अन्य राज्य भी जल्द ही सिनेमा हॉल के संचालन की अनुमति दे देंगे.
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिनेमाघरों के खुलने से एक दिन पहले बुधवार को उम्मीद जताई कि राजधानी में सिनेमाघर कोरोना वायरस के सुरक्षा दिशानिर्देशों के साथ ही सामाजिक दूरी तथा सैनिटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
गोवा