दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व CM के 'बिगड़े' बोल- गोवा की लड़कियां बहुत ही कोमल होती हैं... - गोवा की महिलाएं सभ्य और नाजुक

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ ने राज्य की महिलाओं के रात में काम करने को लेकर पेश बिल में चर्चा के दौरान कहा कि गोवा में रात में काम करने वाली महिलाएं बाहर की हैं, यहां की महिलाएं नाजुक और सभ्य हैं. जानें क्या कुछ कहा एनसीपी विधायक ने...

चर्चिल अलेमाओ

By

Published : Aug 1, 2019, 7:39 PM IST

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक चर्चिल अलेमाओ ने गोवा की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि गोवा की महिलाएं और लड़कियां बेहद नाजुक और सभ्य होती हैं.

बता दें, गोवा विधानसभा में महिलाओं को रात में काम करने की अनुमति देने वाले बिल पर चर्चा चल रही थी.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ से बातचीत

उन्होंने कहा, 'यहां की महिलाएं और लड़कियां बहुत नाजुक होती हैं. यदि महिलाएं रात में काम करना शुरू कर दें, तो सरकार उन्हें क्या सुरक्षा दे सकती है? गोवा में, लगभग 70% प्रवासी हैं. अब लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.'

चर्चिल अलेमाओ का बयान

पढ़ें-अपनी मर्जी से BJP में शामिल हुए गोवा कांग्रेस के विधायक : सीएम सावंत

चर्चिल अलेमाओ विधानसभा में गोवा की महिलाओं को फैक्ट्री में रात में काम करने की अनुमति देने वाले बिल पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गोवा के कसीनों में जो महिलाएं काम करती हैं, वे बाहर की हैं. हमारी महिलाएं सभ्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details