विकिरण रोधी मिसाइल
05 अक्टूबर: टॉरपीडो (SMART) सिस्टम के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का परीक्षण पांच अक्टूबर को किया गया था. यह स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल है.
09 अक्टूबर: नई पीढ़ी की एंटी-रेडिएशन मिसाइल, रुद्रम- I, का नौ अक्टूबर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. यह पहला स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल है. एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल विकिरण-उत्सर्जक स्रोतों जैसे दुश्मन रडार, संचार साइटों और अन्य रेडियो आवृत्ति-उत्सर्जन लक्ष्यों को खोजकर लक्षित कर सकती है. ये दुश्मन के किसी भी जैमिंग प्लेटफॉर्म को बेअसर करने या रडार स्टेशनों को बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
09 अक्टूबर : पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल 'रुद्रम-1' का सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल के मिलने से भारतीय वायु सेना की ताकत और बढ़ जाएगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज लड़ाकू विमान सुखोई-30 से किया गया. परीक्षण के दौरान यह मिसाइल अपने लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट करने में सफल रही, इसकी रफ्तार से हवा से दो गुनी तेज है.
19 अक्टूबर : ओडिशा के तट पर 19 अक्टूबर को एक ग्राउंड लॉंचर से स्टैंड-एंटी मिसाइल (संत मिसाइल ) का सफल परीक्षण किया गया. चीन के साथ तनाव के बीच दो महीने में किया गया है, ये 13 वां फायरिंग परीक्षण है.
17 अक्टूबर:नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य पर निशाना लगाया.
एंटी-सबमरीन वारफेयर
05 अक्टूबर : भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफलतापूर्वक फ्लाइट-टेस्ट किया. यह परीक्षण ओडिशा के तटीय इलाके में व्हीलर आईलैंड से किया गया है. परीक्षण के दौरान मिसाइल की रेंज, एल्टीट्यूड, नोज़ कोन के अलग होने की प्रक्रिया, टॉरपीडो को छोड़ने की क्षमता और VRM (Velocity Reduction Mechanism) पर स्थापित करने की प्रक्रिया सहित सभी पैमाने सही पाए गए.
3 अक्टूबर : ओडिशा के बालासोर समुद्र तट पर भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल 800 किलोमीटर की दूरी तक अपने लक्ष्य को भेद सकता है.
22 सितंबर : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 'अभ्यास' (ABHYAS) का सफल उड़ान परीक्षण किया. हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) एयर व्हीकल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर में अंतरिम टेस्ट रेंज में किया गया. ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) बालासोर से एक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) की उड़ान परीक्षण किया गया था.
22 सितंबर : लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का परीक्षण महाराष्ट्र के एक फील्ड रेंज में मेन बैटल टैंक (MBT) अर्जुन से किया गया था, जहां 3-किमी की दूरी पर एक लक्ष्य मारा था. परीक्षण 1 अक्टूबर को थोड़ी लंबी सीमा के लिए दोहराया गया था.
24 सितंबर : 400 किलोमीटर की रेंज वाली परमाणु सक्षम पृथ्वी -2 मिसाइल का सफल रात्रि उड़ान परीक्षण आईटीआर में परीक्षण किया गया था.
30 सितंबर :ब्रह्मोस सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का ओडिशा के बालासोर स्थित आईटीआर से सफल परीक्षण किया गया.
7 सितंबर : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाइपरसोनिक टेक्नॉलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल (HSTDV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.