रांची :कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कर दिखाया है हावड़ा के रहने वाले मास्टर पिंटू ने. पिंटू की हाइट 3 फीट 8 इंच है. मास्टर पिंटू ने कोरियोग्राफर (डांस डायरेक्टर) और एक्टिंग के क्षेत्र में बुलंदियां हासिल की है.
छोटा पैक बड़ा धमाका के नाम से फेमस मास्टर पिंटू झारखंडी फिल्म बे लगाम इश्क की शूटिंग के मौके पर इन दिनों कोडरमा में हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपने कद के बदौलत ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, वे ऐसे लोगों के लिए एक मिशाल हैं, जो अपने कद को लेकर संकुचित महसूस करते हैं. मास्टर पिंटू बताते हैं कि भले ही यह छोटा कद किसी के लिए हास्य का पात्र बन जाता है, लेकिन यह छोटा कद उनके लिए वरदान साबित हो रहा है.
42 वर्षीय मास्टर पिंटू 20 सालों से फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं और कई भोजपुरी और बंगला फिल्मों में बतौर कलाकार की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने 10 से अधिक भोजपुरी और कई बांग्ला फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर अपना योगदान दिया है. इसके अलावा मास्टर पिंटू टीवी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस, बूगी वूगी और डांस संग्राम में भी बतौर प्रतिभागी और कोरियोग्राफर अपना जलवा दिखा चुके हैं.