दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्मी से बचने के लिए कुछ ऐसा कर रहे हैं बंदर, देखें वीडियो - पर्यटकों को आकर्षित करते बंदर

कर्नाटक के चंद्रवल्ली में बंदरों का उत्पात देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे. वो भी इधर-उधर कूदते नहीं हैं, बल्कि सीधे तालाब में करतब दिखाते मिल जाएंगे.

करतब करते बंदर

By

Published : May 11, 2019, 3:28 PM IST

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिल रहा है. तालाब में कूदते बंदर को देखकर आप भी कह उठेंगे, आखिर ये क्या कर रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए बार-बार कूद रहे हैं या फिर यूं ही उत्पात मचा रहे हैं.

यहां चंद्रवल्ली में एक गुफा है. यह दृश्य वहीं का है. यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.

पढ़ें- शिकारी और पूर्व विद्रोही बने जंगली जानवरों के तारणहार

आप वीडियो में देख सकते हैं कि यहां के बंदर अपने बच्चों को पीठ पर बैठा कर तैरना सिखा रहे हैं. ये बंदर पानी में तैरने के साथ साथ चट्टानों के ऊपर से भी कूदते हैं.

गौरतलब यह है कि यहां के बंदर भले ही शरारतें करते हों, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details