दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक का ऐतिहासिक किला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, जानें खासियत - ऐतिहासिक चित्रदुर्ग किला

कर्नाटक का चित्र दुर्ग दक्षिण भारत का सबसे अहम और सबसे बड़ा किला माना जाता है. इस पर अलग अलग शासकों ने हुकुमत की है. आज यह किला यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

चित्रदुर्ग की तस्वीर

By

Published : Aug 23, 2019, 10:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:07 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्र दुर्ग शहर को ऐतिहासिक शहर कहा जाता है. इस शहर पर कई नामचीन राजा और शासकों ने हुकुमत की है. इस शहर को कई अलग अलग नामों से जाना गया.

इस किले का निर्माण 11वीं सदी में किया गया था. इस शहर पर 1338 ईस्वी से लेकर 1565 ईस्वी तक होसलेरो, विजयनगर, चित्रदुर्ग नायक के बाद 1568 ईस्वी से 1779 ईस्वी तक मैसूर के हैदर अली और टीपू सुल्तान ने हुकुमत की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस किले की खास बात यह थी कि यह शासकों के लिए सबसे महफूज और सबसे शक्तिशाली जगह माना जाता था. इस किले का निर्माण ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर बनाया गया था. बताया जाता है कि दुश्मन इस किले पर हमले करने करने की हिम्मत नहीं करते थे.

चित्रदुर्ग किले की तस्वीर

जो कोई भी यहां के शासकों पर हमला करने की कोशिश करता उसे हार का सामना करना पड़ता. यह किला सात फेरों से घिरा हुआ था और इसके चारों ओर तरफ से दुश्मन पर नजर रखी जाती थी.

चित्रदुर्ग किले की तस्वीर

इस ऐतिहासिक हकीकत यह भी है कि इस किले को हैदर अली और टीपू सुल्तान ने इस किले पर हमला कर इसे जीत लिया था.

पढ़ें- साबरमती से लेकर संगम तक गांधी की यादें संजोए है इलाहाबाद संग्रहालय

इस किले की एक खास बात यह भी है कि इस किले पर अगर खड़ा होकर देखा जाए तो यहां से पूरा शहर नजर आता है.

चित्रदुर्ग किले के अंश की तस्वीर

इस ऐतिहासिक किले में अलग-अलग शासकों ने कई मंदिर और मस्जिदें बनवाई और अपनी निशानी छोड़ी. जो पर्यटकों अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details