शिमला : आज पूरा देश 4G से जुड़ा है और अब 5G पर जाने की सोच रहा है. वहीं, देश के आखिरी गांव छितकुल में किसी भी नेटवर्क की सुविधा नहीं थी और यहां के लोग देश दुनिया से आजतक कटे हुए थे. आजादी के बाद बीएसएनएल ने इस गांव में 3G इंटरनेट नेटवर्क सुविधा पहुंचा कर एक नया आयाम स्थापित किया है. छितकुल गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां सालभर कई पर्यटक घूमने आते हैं.
किन्नौर के छितकुल गांव की ऊंचाई समुंदर तल से 3450 मीटर है. जहां मई और जून महीने के अंतिम समय तक बर्फ टिकी रहती है. यहां के ग्रामीणों के जिंदगी सामान्य से बिल्कुल विपरीत है. बीएसएनएल ने गांव मे कड़ी मशक्कत के बाद यहां के ग्रामीणों को इंटरनेट की सुविधा दी है.
बीएसएनएल रिकांगपिओ की पूरी टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पांच दिनों में 13 किलोमीटर 3G लाइन बिछाकर छितकुल गांव को भी नेट सुविधा समेत कॉल सुविधा से जोड़ दिया है. इस सुविधा के मिलने से छितकुल के ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है. गांव मे सैकड़ों लोगो के साथ स्कूल, सरकारी कार्यालय, पंचायती राज, आईटीबीपी कैम्प, टूरिज्म हब बिना नेटवर्क सुविधा के रहते थे. इन सभी लोगो को बिना इंटरनेट सुविधा न होने के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.