पटना : बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, नीतीश या कोई और? इस सवाल का जवाब तो 10 नवंबर को ही मिलेगा, लेकिन उससे पहले ही इस सवाल का जवाब तलाशने की कवायद तेज हो गई है. लगता है कि मतदान से पहले दो विरोधियों का मत एक होने वाला है, हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.
दरअसल, कुछ दिन पहले एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्षा तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं दी थी. चिराग पासवान ने कहा था कि तेजस्वी मेरा छोटा भाई है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. लोकतंत्र में जनता के सामने जितने अधिक विकल्प होते हैं, उतना ही अच्छा होता है. जनता को तय करना है कि वह किसे अपना नेता चाहते हैं.
गौरतलब है कि पहली बार महागठबंधन में शामिल नेताओं ने माना था कि तेजस्वी यादव हमारे नेता हैं. उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. तेजस्वी महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट होंगे. इसके बाद चिराग पासवान ने तेजस्वी को शुभकामनाएं दी थी और छोटा भाई बताया था.
सोमवार को तेजस्वी यादव भी खुलकर चिराग के साथ आ गए और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ जो किया वो अच्छा नहीं किया.
उन्होंने कहा कि इस समय रामविलास पासवान की जरूरत चिराग पासवान को थी और आज उनके नहीं रहने का हम लोगों को दुख है, लेकिन जिस प्रकार का व्यवहार नीतीश कुमार का रहा है, वह चिराग पासवान के प्रति नाइंसाफी है.