दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिराग पासवान बोले- कभी भी गिर सकती है बिहार सरकार - Chirag Paswan

चिराग पासवान ने कहा है बिहार में जो मौजूदा सरकार चल रही है, वह कभी भी गिर सकती है. लिहाजा चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए. चिराग लोजपा के स्थापना दिवस पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Nov 28, 2020, 6:01 PM IST

पटना :लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जो मौजूदा सरकार चल रही है वह कभी भी गिर सकती है. इस वजह से विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. वह पार्टी के स्थापना दिवस अवसर पर कार्यकर्ताओं और मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में करारी हार मिलने के बाद एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान विधानसभा के प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. यह बैठक 28, 29, 30 नवंबर तक चलेगी.

एक दिन में 30 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी से चिराग पासवान बारी-बारी से मुलाकात करेंगे. चुनाव में हार की क्या वजह रही इसे लेकर चिराग विस्तार से चर्चा कर रहे हैं. चिराग का कहना है कि बिहार की जनता के 6% वोट लोजपा को मिले हैं.

चिराग पासवान ने की पत्रकारों से बात

तेजस्वी और सीएम की बहस पर भी बोले
चिराग पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 243 विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की शुरुआत करने का आदेश दिया. सदन में तेजस्वी और सीएम नीतीश के बीच हुई बहस पर चिराग पासवान ने कहा कि गलती दोनों तरफ से हुई है. जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.

राज्य सभा उपचुनाव पर चिराग पासवान ने कहा कि यह सीट भाजपा की है. यह उनका अधिकार है कि वह किसे अपना प्रत्याशी बनाना चाहती है. चिराग के अनुमान के मुताबिक बिहार में जो सरकार चल रही है वह जल्दी बिखर जाएगी.

पढ़ें-तेजस्वी यादव के बयान पर बोले नीतीश, विधानसभा में आचरण सही होना चाहिये

ABOUT THE AUTHOR

...view details