पटना : लोकजन शक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों को दिल्ली की हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मनाक है. दोषियों को चिन्हित कर सबक सिखाया जाना चाहिए.
'भड़काऊ बयान से होती है हिंसा'
'बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जिस तरह विवादास्पद बयान दिया था, ऐसे बयानों से हिंसा भड़कती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर के गोली मारने वाले बयान के बाद दिल्ली में गोली भी चली. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपने नेताओं के ऐसे बयानबाजी पर अंकुश लगाना चाहिए.