दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिराग बोले- बिहार में पीएम मोदी की हुई जीत, नीतीश पर कसा तंज - चिराग पासवा

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. चिराग ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी तीन साथियों का सहारा लेना पड़ता है.

chirag paswan
चिराग पासवान

By

Published : Nov 11, 2020, 6:50 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 8:57 AM IST

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है.

चिराग ने ट्वीट किया कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है कि भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. लोजपा इस चुनाव में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.

लोजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे पार्टी पर गर्व है कि सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया. जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है. बिहार की जनता का धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने नीतीश को दी गहरी चोट, 8 सीटों पर JDU को ऐसे मिली हार

चिराग पासवान ने एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा.

उन्होंने लिखा, 'इतने मुश्किल वक्त में भी मेरा हौसला नहीं टूटा. बिहार पर नाज करने के लिए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लेना हुआ तो मैं घबराया नहीं. यहां कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी तीन साथियों का सहारा लेना पड़ता है. आप सभी के आशीर्वाद से बिहार जीतेगा और नया युवा बिहार बनेगा.'

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लोजपा ने सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज की है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details