दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय वायु सेना के चिनूक को राजस्थान में करनी पड़ी आपातकालीन लैंडिंग - भारतीय वायुसेना

इंधन कम होने के कारण भारतीय वायुसेना के चीनूक हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. चिनूक इंधन भरवाने के लिए राजस्थन के उदयपुर में डबोक हवाई अड्डे पर उतरा.

chinook makes emergency landingchinook makes emergency landingchinook makes emergency landingchinook makes emergency landing
chinook makes emergency landing

By

Published : Feb 12, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:26 AM IST

उदयपुर : डबोक हवाई अड्डे पर मंगलवार कोन भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर चिनूक को आपातकालीनलैंडिंग करानी पड़ी. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि चिनूक अभ्यास कर रहा था. इसी दौरान उसमें इंधन की कमी आ गई, जिसके चलते उसने उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर आपातकालीनलैंडिंग की.

कुछ ही देर बाद इंधन भरवा कर चिनूके ने एक बार फिर उड़ान भर दी.

चिनूक ने की डबोक एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग

बता दें कि चिनूक को भारतीय सेना ने मार्च 2019 में अपने बेड़े में शामिल किया था. इसके बाद से भारतीय वायु सेना का हवाई बेड़ा और अधिक मजबूत हो गया था. चिनूक हर परिस्थिति में उड़ने में सक्षम है, इसके साथ ही इसमें भारी गोला बारूद और हथियारों को रखने की भी क्षमता है.

पढ़ें-भारतीय वायुसेना में शामिल हुए 4 चिनूक हेलीकॉप्टर, IAF की बढ़ेगी ताकत

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details