दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चिन्मयानंद से SIT ने की पूछताछ, शयन कक्ष को किया सील - chinmayanand

यौन उत्पीड़न के आरोपी चिन्मयानंद से SIT ने पूछताछ की. साथ ही उनके शयन कक्ष को भी सील कर दिया गया है. जांच पूरी होने तक चिन्मयानंद को शहर छोड़कर जाने से मना कर दिया गया है, जिसके चलते उनके आवास के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. जानें क्या कहा चिन्मयानंद के वकील ने...

चिन्मयानंद से SIT ने की पूछताछ

By

Published : Sep 13, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:05 AM IST

शाहजहांपुरः पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद से एसआईटी (विशेष जांच दल) की टीम ने कड़ी पूछताछ की. टीम ने तकरीबन सात घंटे तक पूछताछ जारी रखी और उनके शयन कक्ष को सील कर दिया. ईटीवी भारत ने चिन्मयानंद के वकील से खास बातचीत की है.

छात्रा ने लगाया बलात्कार का आरोप
गौरतलब है कि एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि उसके कई बार गुहार लगाने के बावजूद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही आरोपी से पूछताछ की.

SIT के कार्यालय में हुई पूछताछ
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह ने शुक्रवार को फोन पर बताया कि बृहस्पतिवार की शाम छह बजकर 20 मिनट पर पुलिस लाइन स्थित SIT के अस्थाई कार्यालय में चिन्मयानंद से पूछताछ शुरू की गई जो रात करीब एक बजे तक चली.

शयन कक्ष का किया मुआयना
सिंह ने बताया कि एसआईटी की टीम कड़ी सुरक्षा में चिन्मयानंद को उनके आवास दिव्य धाम लेकर गई और उनके शयन कक्ष का मुआयना किया. रात अधिक होने के कारण शयन कक्ष सील कर दिया गया. संभावना है कि शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम के विशेषज्ञ शयन कक्ष की जांच करेंगे.

पढ़ें-प्रियंका ने पूछा- क्या चिन्मयानंद के BJP से जुड़े होने के कारण सुस्त है यूपी पुलिस

शहर छोड़कर न जाने की दी अनुमति
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एसआईटी ने चिन्मयानंद से जांच चलने तक शहर छोड़ कर बाहर ना जाने को कहा है. चिन्मयानंद के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग
इससे पहले बृहस्पतिवार को पीड़िता के कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य से एसआईटी की टीम ने पूछताछ की.

वहीं दूसरी और पीड़िता ने एसआईटी को एक पत्र देकर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग की है.

चिन्मयानंद के कमरों को किया सील

निवास स्थान को छोड़कर अन्य कमरे सील

  • शुक्रवार की सुबह चार बजे एसआईटी की टीम स्वामी मुमुक्षु आश्रम स्थित दिव्य धाम आश्रम पहुंची.
  • एसआईटी की टीम ने दिव्य धाम आश्रम में स्वामी चिन्मयानंद के निवास स्थान को छोड़कर अन्य कमरों को सील किया.
  • दिव्य धाम आश्रम से जुड़े पहलुओं पर जांच के लिए एसआईटी की टीम लॉ कॉलेज की छात्रा को आश्रम ला सकती है.

छात्रा को लाया जा सकता है दिव्य धाम आश्रम
आपको बता दें कि अब से कुछ देर बाद एसआईटी की टीम लॉ कॉलेज की छात्रा को दिव्य धाम आश्रम ला सकती है जिसके बाद दिव्य धाम आश्रम से जुड़े पहलुओं पर जांच की जाएगी.

पढ़ेंः शाहजहांपुर मामला: कांग्रेस बोली आरोप बेहद गंभीर, चिन्मयानंद हो गिरफ्तार

क्या है कहना चिन्मयानंद के वकील का
आरोपी चिन्मयानंद के वकील ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि उनसे पैसे एंठने की फिराक में यह सब योजना बनाई गई और जब लड़की की यह योजना सफल नहीं हो पाई तो वह खुद ही फंस गई.

चिन्मयानंद के वकील ने दी जानकारी

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चिन्मयानंद का कथित तौर पर मालिश कराने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details