दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वामी चिन्मयानंद की हालत बिगड़ी, शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती - chinmayanad admitted in hospital

यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है सीने में दर्द और लो शुगर की शिकायत के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जानें पूरा विवरण

स्वामी चिन्मयानंद

By

Published : Sep 18, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:23 AM IST

लखनऊः लॉ छात्रा द्वारा यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार शाम को हालत बिगड़ गई. चिन्मयानंद को सीने में दर्द और लो शुगर की, शिकायत के बाद शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

स्वामी चिन्मयानंद मेडिकल कॉलेज में हुए भर्ती

विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चिन्मयानंद का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल चिन्मयानंद की हालत स्थिर बनी हुई है.

दो दिन से बीमार चल रहे चिन्मयानंद स्वामी की हालत बुधवार को अचानक बिगड़ गई. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत सामान्य होने में कुछ वक्त लगेगा

आपको बता दें कि लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

अपने निवास पर डॉक्टरों की निगरानी में चिन्मयानंद

पढ़ें:चिन्मयानंद मामले में SIT टीम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हाईकोर्ट में पेश करेंगे जांच रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा की जा रही है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details