नई दिल्ली : भारत के साथ तनाव को लेकर चीन का चेहरा फिर से उजागर हुआ है. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने सोची समझी रणनीति के तहत हिंसा की. इसका एक सबूत सामने आया है. सैटेलाइट से ली गई तस्वीर में इसे देखा जा सकता है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि चीनी सैनिक बड़ी संख्या में सैन्य वाहनों में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूद हैं.
दरअसल, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया है कि हिंसा के लिए चीन जिम्मेदार नहीं है, लेकिन जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उसमें ठीक उलट दिख रहा है.
पिछले कई दिनों से तनाव खत्म करने को लेकर भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही थी. यह सहमति बना ली गई थी कि दोनों देशों के सैनिक पीछे हटेंगे. भारत के सैनिक पीछे हटने लगे थे, लेकिन दुर्भाग्य से चीन ने ऐसा नहीं किया.