नई दिल्ली :शुक्रवार को तड़के एक चीनी सैनिक को भारतीय सेना के जवानों ने पकड़ा. चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करके भारतीय सीमा में घुस गया था. उसको लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से से पकड़ा गया.
भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, सेना ने पकड़ा - indian army
![भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, सेना ने पकड़ा Chinese soldier apprehended](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10177818-thumbnail-3x2-chinese.jpg)
14:30 January 09
चीनी सैनिक को भारतीय सेना ने पकड़ा
सूत्रों ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारत की ओर वाले हिस्से में आ गया था और क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने उसे हिरासत में ले लिया.
चीन का सैनिक ऐसे समय पकड़ा गया है, जब पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गत आठ महीने से गतिरोध चल रहा है. पिछले वर्ष टकराव उत्पन्न होने के बाद से दोनों देशों की ओर से एलएसी से लगे इलाकों में सैनिक तैनात हैं.
भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक पीएलए के पकड़े गए सैनिक के साथ तय प्रक्रियाओं के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है तथा इसकी जांच की जा रही है कि उसने किन परिस्थितियों में एलएसी पार की. चीनी सेना को उसके सैनिक की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देदी गई है. इस मुद्दे पर दोनों पक्ष संपर्क में हैं.