दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ, भारतीय सेना ने वापस खदेड़ा

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना सड़क का निर्माण कर रही है. चीनी सेना ने सड़क निर्माण कार्य को रोकने के लिए भारतीय में घुसपैठ की. पढ़ें पूरी खबर...

चीनी सेना

By

Published : Aug 28, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:25 PM IST

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के त्सचो गांव के पास भारतीय सीमा में चीनी सेना ने घुसपैठ की. उसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब देते हुए उन्हें वापस चीनी सीमा में भगा दिया.

भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिक कई बार घुसने का प्रयास कर चुके हैं. एक बार फिर चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की है लेकिन इस बार वह नकाम रहा.

अरुणाचल में हुई घुसपैठ के बाद घटनास्थल का वीडियो

हाल ही में भारतीय सेना सीमा सड़क संगठन गैरीसन यंगकिओन सीमा के पास सड़क का निर्माण कर रहा है. उसी समय चीनी सेना ने सड़क निर्माण कार्य को रोकने के लिए घुसपैठ की लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें वापस खदेड़ कर उनकी मंशा को नाकाम कर दिया.

पढ़ेंःचीन हमें 1962 की सेना समझने की भूल न करे : लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने

गौरतलब है कि रक्षा बैठक में पूर्वी सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते हैं और उन्हें भारतीय सेना का सामना करना पड़ता है. भारतीय सेना 1962 की तरह नहीं है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details