नई दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव जारी है. भारतीय सेना हालात पर नजर बनाए हुए है. इस बीच खबर आई है कि पूर्वोत्तर लद्दाख से करीब 35 किमी दूर चीन की सीमा में चीनी लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी है.
सूत्रों के अनुसार एलएसी से 100 -150 किलोमीटर की दूरी पर चीनी सेना के एयरबेस होटन और गारगुंसा में स्थित हैं. भारतीय सीमा से सटे इन एयरबेसों पर चीन ने 10 -12 लड़ाकू विमान जमा किए हैं.
भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया, 'हम चीन के जे-11 और जे-7 लड़ाकू विमानों पर नजर बनाए हुए हैं.' उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान ने होटन और गारगुंसा एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से 30 से 35 किलोमीटर दूर हवा में उड़ते हुए देखा गया.
अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के मुताबिक वह विमान भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर था.