दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन ने इस कारण नहीं दी बापू के 150वीं जयंती कार्यक्रम की अनुमति - gandhi 150th anniversary event

चीनी सरकार ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह के लिए अनुमति देने से इनकार किया था. अब इस पर भारत में चीनी दूतावास ने सफाई पेश की है. उसने कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देने के पीछे तकनीकी कारण बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

महात्मा गांधी

By

Published : Oct 5, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 11:40 PM IST

नई दिल्ली : भारत में चीनी दूतावास ने बीजिंग पार्क में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह के लिए अनुमति देने से इनकार पर प्रतिक्रिया दी है.

चीनी दूतावास ने गांधी जी के 150वीं जयंती समारोह से इनकार के पीछे तकनीकी कारण बताया है. दूतावास ने कहा कि उसी समय चीन में कम्युनिस्ट सरकार की 70वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम चल रहे थे.

दूतावास ने कहा कि गांधी जी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक हस्ती हैं, जिन्होंने भारत में औपनिवेशिक शासन के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया और आजादी दिलाई.

दूतावास ने कहा कि महात्मा गांधी का चीन और पूरी दुनिया में सम्मान है और चीनी पक्ष चीन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम का स्वागत करता है.

ये भी पढ़ें:फ्रांस की डाक सेवा कंपनी ला पोस्टे ने जारी किए महात्मा गांधी की तस्वीर वाले टिकट

वहीं, भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह कार्यक्रम के लिए अनुमति के लिए आवेदन किया गया था लेकिन अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद कार्यक्रम को दूतावास के सभागार में आयोजित किया गया.

गौरतलब है कि गत 14 साल से चीन के चाओयांग पार्क में गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. यहां साल 2005 में मशहूर मूर्तिकार युआन शीकुन की ओर से बनाई गांधी प्रतिमा स्थापित की गई थी. चीन में महात्मा गांधी की स्थापित यह इकलौती मूर्ति है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details