नई दिल्ली : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष वेई रूस की राजधानी मॉस्को में हैं. दोनों एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि चीनी रक्षा मंत्री राजनाथ से भेंट कर सकते हैं.
दरअसल, राजनाथ और वेई फिलहाल रूस की राजधानी मॉस्को में हैं, लेकिन दोनों के बीच भेंट को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. जानकारी के अनुसार चीनी पक्ष ने भारतीय मिशन को दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच एक बैठक की अपनी इच्छा से अवगत कराया है.
ऐसा समझा जाता है कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अहम बैठक से इतर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की इच्छा जताई है. इस संबंध में जानकारी रखने वालों ने यह जानकारी गुरुवार को दी.
हालांकि इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
गौरतलब है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ की हालिया कोशिशों के बाद भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता लगातार चौथे दिन अनिष्कर्षपूर्ण रही. चार घंटे तक चली लंबी बैठक के दौरान चीनी अड़े रहे और उन्होंने पूर्वी लद्दाख से पीछे हटने से इनकार कर दिया. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर स्तर के अधिकारियों ने चुशुल में मुलाकात की.'