दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : संदिग्ध चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में किया बंद - चीन

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएस पैरा डिस्को सोसायटी में रहने वाले चीनी नागरिक ने कोरोना वायरस से ग्रसित होने के की आशंका के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया. बताया जा रहा है यह चीनी नागरिक बीते दो फरवरी को चीन से लौटा था और यह ओप्पो कंपनी में कार्यरत है.

ETV BHARAT
ग्रेटर नोएडा

By

Published : Mar 5, 2020, 9:13 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एटीएस पैरा डिस्को सोसायटी में रहने वाले एक चीनी नागरिक ने कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका के चलते खुद को फ्लैट में बंद कर लिया. देर रात पुलिस ने निकालने की कोशिश की, लेकिन चीनी नागरिक ने खुद को कमरे में ही बंद किया हुआ है.

ग्रेटर नोएडा के बीटा टू कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएस पैरा डिस्को में रहने वाले टावर नंबर 19 फ्लैट नंबर 32 में रहता है.

चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में किया बंद

बताया जा रहा है यह चीनी नागरिक बीते दो फरवरी को चीन से लौटा था और यह ओप्पो कंपनी में कार्यरत है.

कल देर शाम जब यह अपने फ्लैट पर आया और कंपनी के लोगों ने जब इसे बुलाया तो इसने अपने आपको फ्लैट में बंद कर लिया.

पढ़ें-कोरोना वायरस : देश में 29 मामले सामने आए, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी जांच

लोगों ने इस शख्स को फ्लैट से निकालने की कोशिश की, लेकिन चीनी नागरिक ने खुद को फ्लैट में बंद कर रखा है.

फिलहाल इस चीनी नागरिक की जांच के लिए मेडिकल टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि चीनी नागरिक कोरोना वायरस से ग्रसित है या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details