दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीनी राजदूत बोले - हमारे लिए खतरा नहीं, अवसर है भारत - इंडिया चाइना यूथ वेबिनार

चीन के राजदूत सुन वेईदोंग ने इंडिया-चाइना यूथ वेबिनार के दौरान कहा कि चीन भारत को एक प्रतिद्वंद्वी के बजाय एक साथी के रूप में देखता है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन के लिए भारत खतरा नहीं बल्कि अवसर है. गौर हो कि चीनी राजदूत का यह बयान गलवान हिंसक झड़प के बाद आया है. पढ़ें पूरी खबर...

chinese-ambassador-to-india-on-indo-china-border-issues-at-china-india-youth-webinar
चीन के राजदूत सुन वेईदोंग

By

Published : Aug 26, 2020, 10:22 AM IST

नई दिल्ली :भारत और चीन की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. इसी क्रम में चीन के राजदूत सुन वेईदोंग (Sun Weidong) ने इंडिया-चाइना यूथ वेबिनार के दौरान कहा कि चीन भारत को एक प्रतिद्वंद्वी के बजाय एक साथी के रूप में देखता है. उन्होंने कहा कि चीन के लिए भारत एक खतरा नहीं बल्कि अवसर है.

चीन के राजदूत ने कहा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाते हुए सीमा विवाद को एक उचित स्थान पर सुलझाने की कोशिश करेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संवाद और परामर्श के माध्यम से हम मतभेदों को उचित रूप से सुलझाएंगे और द्विपक्षीय संबंधों को जल्द से जल्द पटरी पर लाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details