बीजिंग : भारत-चीन विवाद अब गहराता नजर आ रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर पुराना रवैया दिखाते हुए भारत पर अनर्गल आरोप लगाए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान का कहना है कि सात सितंबर को भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया और पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट में प्रवेश किया.
चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप - चीनी विदेशी मंत्रालय का बयान
भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बहुत गंभीर स्थिति है. वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने अनर्गल आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत के सैनिक एलएसी पार कर हमारे क्षेत्र में आए और गोली बारी भी की.
चीनी विदेश मंत्रालय
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में झाओ ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने परामर्श के लिए हमारी सीमा पर गश्त करने वाले सैनिकों को चेतावनी भरी गोली बारी की. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों को हालात नियंत्रित करने के लिए सख्त उपाय अपनाने के लिए मजबूर किया गया.
चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत के व्यवहार से समझौतों का उल्लंघन हुआ है. यह एक गंभीर सैन्य उकसावे वाली कार्रवाई है. हमने राजनयिक और सैन्य माध्यमों से अपने पक्ष से भारत को अवगत कराया है.
Last Updated : Sep 8, 2020, 2:57 PM IST