बीजिंग : चीन ने उन देशों के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है, जिनकी एयरलाइनों ने कोरोना प्रकोप के बीच सुरक्षा के मद्देनजर चीनी शहरों के लिए अपनी उड़ाने रोक दी हैं.
चीन का आरोप है कि ऐसे घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर दहशत फैला रहे हैं.
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि चीन में कोरोना वायरस से अब तक 563 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 73 लोगों की मौत अकेले बुधवार को हुई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक मौतें हैं. पुष्ट मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 28,018 हो गई है.
पढ़ें-कोरोना वायरस का कहर : एयरलाइन कंपनियों ने रद कीं चीन की कई उड़ानें
यह घातक वायरस अब तकभारत सहित 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.
दुनिया भर में वायरस के फैलने के डर से एअर इंडिया और इंडिगो समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने उड़ाने रद कर दी हैं. इस कदम को चीन ने डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों के खिलाफ बताया है.
भारत और अमेरिका समेत कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध की भी घोषणा की है.
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीॉफिंग में कहा कि चीनी सरकार खुलेपन, पारदर्शिता और वायरस से निबटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए जानकारी साझा करने में जिम्मेदारी की उच्च भावना के साथ काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने चीन के कड़े उपायों की सराहना की और कई बार जोर देकर कहा है कि वह यात्रा प्रतिबंध की सिफारिश नहीं करता है और कई बार तो यात्रा रोक का विरोध भी किया है.
चुनयिंग ने कहा कि कुछ देशों ने उड़ानों पर रोक लगाने जैसा अतिवादी कदम उठाया. हालांकि आईसीएओ (अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन) ने भी बुलेटिन जारी किए और सभी देशों को डब्ल्यूएचओ की सिफारिशों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ की पेशेवर सिफारिशों और आईसीएओ के बुलेटिन के खिलाफ जाने वाले देशों की निंदा करते हैं और विरोध करते हैं.'
प्रवक्ता ने कहा कि लोगों में दहशत फैलाने वाला उनका कदम महामारी को रोकने और नियंत्रित करने में मदद नहीं करेगा.उन्होंने देशों से उड़ानों पर रोक नहीं लगाने का आग्रह किया है.