दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गलवान में जो हुआ वह चीन की साजिश थी : विदेश मंत्री - भारत चीन युद्ध अपडेट

भारत और चीन के बीच सीमा पर हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने भारत के साथ इस मुद्दे को निष्पक्ष तरीके से सुलझाने पर सहमति जताई है. पढ़ें विस्तार से

जयशंकर
जयशंकर

By

Published : Jun 17, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:01 PM IST

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा पर हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने भारत के साथ इस मुद्दे को निष्पक्ष तरीके से सुलझाने पर सहमति जताई है. भारतीय विदेश मंत्री द्वारा चीन को कड़ा संदेश दिया गया कि गलवान में जो हुआ वह चीन द्वारा पूर्व नियोजित और योजनाबद्ध कार्रवाई थी, जो एक के बाद एक हुई घटनाओं के लिए जिम्मेदार है.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि सीमा पर संघर्ष के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. चीनी विदेश मंत्री ने अपने सैनिकों को नियंत्रित करने की बात कही है.

विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों को ईमानदारी और गंभीरता से छह जून को कमांडरों की बैठक में हुए समझौते को लागू करना चाहिए. दोनों पक्षों के जवानों को द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और एलएसी की सख्ती के साथ सम्मान करना चाहिए. किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जयशकंर ने चीनी विदेश मंत्री से बातचीत में इस बात पर बल दिया कि गंभीर घटनाओं का द्विपक्षीय रिश्तों पर बुरा असर होगा. चीनी पक्ष को अपनी कार्रवाई की समीक्षा करें और सुधारात्मक कदम उठाएं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details