वॉशिंगटन :संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन का व्यवहार और आक्रामक तथा परेशान करने वाला हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रवैया ज्यादा समय तक नहीं चल सकता.
भारतीय-अमेरिकी हेली ने एक साक्षात्कार में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में उनके कार्यकाल के दौरान चीन शांत और रणनीतिक था. चीन यह सुनिश्चित करता था कि कुछ निश्चित क्षेत्रों में उसे जगह मिले और अपने कामों को वह गुपचुप तरीके से अंजाम देने की कोशिश करता था.
हेली ने आरोप लगाया कि फिर जैसे ही राष्ट्रपति शी ने खुद को एक तरह से राजा घोषित किया, वह बहुत ही आक्रामक हो गए, परेशान करने लगे. उन्होंने देशों पर दबाव बनाते हुए सीधे-सीधे अपने पक्ष में मतदान करने को कहना शुरू कर दिया. संयुक्त राष्ट्र में पद और नेतृत्व की भूमिकाओं की मांग करते हुए उन्होंने अपना रुख आक्रामक कर लिया और सभी को नीचा दिखाने लगे.