दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुहर्रम पर आयोजित मजलिस में स्कूली छात्राओं ने पढ़ा मरसिया - स्कूली छात्राओं ने पढ़ा मरसिया

कर्नाटक के कुलबर्गी में मुहर्रम पर मरसिया पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल की बच्चियों ने भाग लिया और सादगी के साथ मरसिया पढ़ा.

छात्राओं ने पढ़ा मरसिया
छात्राओं ने पढ़ा मरसिया

By

Published : Aug 27, 2020, 6:25 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के कुलबर्गी में आयोजित मुहर्रम की मजलिस में स्कूल की बच्चियों ने सादगी के साथ शहीद करबला के दिन को याद करते हुए मरसिया पढ़ा और इमाम हुसैन की शहादत को याद किया.

दरअसल, स्थानीय शिया संगठन की ओर से यहां स्थित इमाम बाड़ा में मुहर्रम के महीने के मौके पर बच्चियों ने भाग लिया और मरसिया पढ़ा.

इस अवसर पर मुहर्रम की मजलिस में शामिल हुए बच्चों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें हर साल मुहर्रम का इंतजार रहता है.

पढ़ें -24 साल से बेटे की रिहाई के इंतजार में पथराई मां फातिमा की आंखें

मुहर्रम के दौरान इमाम हुसैन की शहादत के दिन आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने का मौका मिलता है, जहां ने मरसिया पढ़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details