रांची: कोरोना के कारण जिले में सभी सरकारी स्कूल लंबे समय से बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बच्चों की पढ़ाई पूरी हो इसके लिए दुमका के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरथर के शिक्षक सपन कुमार ने पढ़ाई का एक अनोखा तरीका इजाद किया है.
दीवारों पर सौ से अधिक ब्लैकबोर्ड
शिक्षक सपन ने आपके द्वार समुदाय के सहयोग से घर की दीवारों पर एक सौ से अधिक ब्लैकबोर्ड का निर्माण कराया है. घर की दीवार पर बने ब्लैक बोर्ड पर बच्चे अपनी समस्या लिखते हैं और मास्टर साहब उसका जवाब देते हैं. पढ़ाई के इस अनोखे तरीके में सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा. मास्क का भी उपयोग हो रहा. घर पर ही शिक्षा मिलने से बच्चे तो खुश हैं. साथ में अभिभावक भी प्रसन्न हैं.
बच्चों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
जिले से आए शिक्षा साधन सेवी लक्ष्मण रावत ने इस विद्यालय के शिक्षण पद्धति को काफी सराहा. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में बच्चे पढ़ रहे हैं, कम खुशी की बात नहीं है. उन्होंने बच्चों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया.