हैदराबाद : लिथुएनियाई और कुर्द वैज्ञानिकों के एक समूह के अनुसार खसरा, कण्ठमाला और रूबेला (एमएमआर) वेक्सीन बच्चों को कोविड-19 से बचा सकती है. इसकी परिकल्पना कथिर तौर पर सार्स-कोव 2, खसरा और रूबेला वायरस के 30 अमीनो एसिड अवशेषों के अनुक्रम समानता पर आधारित है.
कोरोना वायरस महामारी से अब तक कुल 96,99,562 से अधिक लोग संक्रमित है. दुनियाभर में लगभग 4.91 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 52,51,109 से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
चीन, इटली और दक्षिण कोरिया में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के विस्तृत आंकड़ों के अनुसार 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में यह बीमारी के लक्षण सामान्य और मामूली है.
शोधकर्ताओं का दावा है कि एमएमआर वैक्सीन के कारण बच्चों को शरीर में कोविड-19 से लड़ने में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है. यह एंटीबॉडी कोशिकाओं में वायरस के प्रवेश को रोकते हैं.