दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने अमरनाथ यात्रा के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की - जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने शनिवार को अमरनाथ यात्रा के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इसमें पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 9, 2019, 7:47 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को पुलिस और प्रशासन को अगले महीने से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए 25 जून से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पढ़ें: 'ममता कैसे पहनेंगी साड़ी, किस तरह रखेंगी चोटी..तय करेंगे PK'

प्रवक्ता ने बताया कि सुब्रह्मण्यम ने एक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जिसमें पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने विशेष रूप से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और बालटाल और चंदनवाडी मार्ग के पास तीर्थयात्रियों के सहज और सुरक्षित आवागमन के लिए की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details