श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार को पुलिस और प्रशासन को अगले महीने से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए 25 जून से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पढ़ें: 'ममता कैसे पहनेंगी साड़ी, किस तरह रखेंगी चोटी..तय करेंगे PK'
प्रवक्ता ने बताया कि सुब्रह्मण्यम ने एक बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जिसमें पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने विशेष रूप से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और बालटाल और चंदनवाडी मार्ग के पास तीर्थयात्रियों के सहज और सुरक्षित आवागमन के लिए की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा की.