दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में लागू होगी मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना - कोरोना पर गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा कि राज्य में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना लागू होगी. जानें, क्या कुछ कहा उन्होंने...

Ashok Gehlot on Chief Minister Police Medal Scheme
अशोक गहलोत

By

Published : Jun 6, 2020, 1:36 AM IST

जयपुर : राजस्थान में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना लागू होगी और उनके आवागमन के लिए रोडवेज की बसों में स्थायी पास की योजना शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों से लेकर थाना स्तर तक के अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। एक अधिकारी के अनुसार पहली बार राज्य के किसी मुख्यमंत्री ने थाना स्तर तक पुलिस कार्मिकों से संवाद किया है.

इस दौरान गहलोत ने पुलिसकर्मियों के लिए हाउसिंग बोर्ड, यूआईटी, जेडीए सहित अन्य संस्थाओं के माध्यम से आवास सुविधा उपलब्ध कराने तथा पुलिस लाइन, सशस्त्र बटालियन तथा पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत कराने और पुलिसकर्मियों का सालाना नि:शुल्क वार्षिक चिकित्सा परीक्षण कराने की घोषणा की.

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के समय संकट के इस दौर में पुलिस ने समर्पण की भावना के साथ दायित्वों को अंजाम देकर अपनी मानवीय छवि पेश की है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू करने से लेकर कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प को साकार करने में अधिकारियों से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक ने जो भूमिका अदा की है वह प्रशंसनीय है. आगे भी राजस्थान पुलिस इसी जोश और जज्बे के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे.

इसके साथ ही गहलोत ने हाल ही में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाओं पर दुख जताया.

उन्होंने कहा कि यह दुखद और चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक से लेकर थाना प्रभारी स्तर तक के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं को समझें और उन्हें दूर करने के लिए भावनात्मक संरक्षण दें.

उन्होंने कहा कि ड्यूटी या अन्य किसी कारण से कोई पुलिसकर्मी अवसाद की स्थिति में है तो उसकी मनोस्थिति समझकर आवश्यकतानुसार मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पुलिस के मनोबल तथा सम्मान को ऊंचा रखने में कोई कसर नहीं रखेगी.

पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के बाद पैदा हुई स्थितियों में पुलिस ने बेहतरीन ढंग से काम करते हुए अपनी जो 'गुडविल' बनाई है उसे वह आगे भी बनाए रखें.

इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप भी मौजूद रहे.

भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details