चंदीगढ़ : हरियाणा के मेवात (नूह) में दलित उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन की घटनाओं पर विश्व हिंदी परिषद लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. इस बात को लेकर आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेवात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा की और पीड़ित हिंदू परिवार और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. वहीं यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, विश्व हिंदू परिषद ने अब बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कई चौंकाने वाली बात सामने आई थी. मेवात के कुल 500 गांव में से 103 गांव के हिंदू विहीन होने और 84 गांव में 4 से कम हिंदू परिवार होने की बात कही गई थी.
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के मुताबिक उस वक्त मुख्यमंत्री ने जांच कराने का आश्वासन दिया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. सूत्रों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के साथ हरियाणा सरकार के बीच खराब होते हालात और विश्व हिंदू परिषद के आक्रामक होते रवैए को देखते हुए पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और इस मामले में ठोस कदम उठाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और पीड़ित हिंदू परिवारों के हालात जाने. हालांकि, विश्व हिंदू परिषद का कोई भी नेता मुख्यमंत्री के मेवात दौरे के दौरान मिलने नहीं आया, लेकिन परिषद लगातार यह बात जरूर कह रही है कि मेवात में हुई घटनाओं के लिए सीधे तौर पर हरियाणा सरकार जिम्मेदार है.